राशन वितरण को लेकर दबंगो ने कोटेदार को पीटा ई-पास मशीन तोड़ी
Gorakhpur News - गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर में शनिवार को राशन वितरण के दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने कोटेदार एवं ई-पास मशीन के ऑपरेटर की पिटाई कर...
भटहट (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर में शनिवार को राशन वितरण के दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ों ने कोटेदार एवं ई-पास मशीन के ऑपरेटर की पिटाई कर दी। इसके साथ ही ई-पास मशीन भी तोड़ दी। पीड़ित कोटेदार ने थाने पर तहरीर दी है।
ग्राम पंचायत जैनपुर के रघुनाथपुर निवासी मुन्नीलाल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं। कोटेदार द्वारा गुलरिहा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया है कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपने टोले पर ही पीएमजीवाई (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत निःशुल्क राशन वितरण कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच इसी गांव के माधोपुर टोला के दर्जन भर लोग आये और दबंगई के साथ राशन की मांग करने लगे। विरोध करने पर मनबढ़ों ने कोटेदार मुन्नीलाल व ई-पास मशीन के ऑपरेटर अतीक को मारने पीटने लगे। किसी तरह से दोनों ने भाग कर बगल के मकान में अपनी जान बचाने की कोशिश की। वहां भी मनबढ़ों ने दौड़ा कर जमकर पिटाई की। जिसमें ऑपरेटर को गम्भीर चोटें आयी है। घायल ऑपरेटर को भटहट में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि कोटेदार द्वारा तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
कोटेदार संघ के भटहट ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में कोटेदार अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना गांव में राशन का वितरण कर रहे हैं। इसके बाद भी जैनपुर के कोटेदार मुन्नीलाल एवं ऑपरेटर अतीक को मारने पीटने के साथ ही ई-पास मशीन तोड़ दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो कोटेदार संघ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।