Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCylinder Explosion During Haldi Ceremony in Ghaisra Village Injures Three

भोजन बनाते समय लगी आग से सिलेंडर फटा, तीन झुलसे

Gorakhpur News - बांसगांव थाने क्षेत्र के घईसरा गांव में हल्दी की रस्म के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए। समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 25 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
भोजन बनाते समय लगी आग से सिलेंडर फटा, तीन झुलसे

हरनही, हिंदुस्तान संवाद। बांसगांव थाने क्षेत्र के घईसरा गांव में हल्दी की रस्म के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से खाना बना रहे तीन लोग झुलस गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घईसरा निवासी नागेंद्र के बेटे काशी (25) की 25 अप्रैल को शादी है। गुरुवार को हल्दी की रस्म के लिए तैयारियां चल रही थीं। घर के बाहर टिन शेड में भोजन तैयार हो रहा था। इस दौरान सिलेंडर में लगने वाले चूल्हे की पिन ढीली होने के कारण जैसे ही चूल्हे में आग लगाई गई, गैस सिलेंडर के पास आग पहुंच गई और धमाके के साथ सिलेंडर हवा में उछल गया। अचानक हुए तेज धमाके के कारण मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई, लोग आग से बचाव के उपाय करने लगे।

हादसे में आग से तीन लोग झुलस गए। वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगे। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और पास में ही मौजूद बालू और मिट्टी बोरियों में भर कर सिलेंडर पर डाला और आग की लपटों पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

आग के कारण भोजन बनाने में लगे रामरक्षा का पैर और हाथ, यशवंत का पैर तथा मदन के पैर और बाल लपटों से झुलस गए। लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए निकट स्थित अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि स्थानीय गांवों, कस्बों में होने वाले मांगलिक आयोजनों में लोगों के घरों में अथवा मैरेज हॉल आदि में बड़ी संख्या में भोजन बनाने की व्यवस्था की जाती है, किंतु आग से बचाव और सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाते हैं। उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी, लोगों को बचाव के इंतजाम करने का आदेश जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें