गोरखपुर में 14 चौकीदारों को मिली साइकिल
गोरखपुर के चौकीदारों को अब गांव मुहल्ले की सूचनाएं एकत्र कर जरूरत के हिसाब से थाने जाने के लिए दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया...
गोरखपुर के चौकीदारों को अब गांव मुहल्ले की सूचनाएं एकत्र कर जरूरत के हिसाब से थाने जाने के लिए दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है।
बुधवार को खजनी थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने 14 चौकीदारों को साइकिल, टार्च, साफा और जूता देकर जिम्मेदारी के लिए सतर्क किया। अब-तक चौकीदारों को ये सब सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। गांव-मुहल्ले की घटनाओं की सच्चाई जानने के लिए इन्हें पैदल ही अंधेरे में घटनास्थल तक जाना पड़ता था। खजनी थानाध्यक्ष ने इन्हें सुविधाएं देकर कार्य के प्रति सतर्क व गम्भीर रहने की जिम्मेदारी सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।