चाइल्ड पोर्न: सोशल मीडिया पर पांच एकाउंट से बेचे रहे थे गंदे वीडियो
- एकाउंट की जांच में मिली अश्लील चैटिंग, दो महीने से बेच रहे थे वीडियो था। इस वजह से सबसे पहले साइबर पुलिस ने उसे ही पकड़ा है और पूरे घटना का पर्दाफाश
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चाइल्ड पोर्न वीडियो को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर पांच एकाउंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए ही गंदे वीडियो बेचे गए हैं। साइबर पुलिस की जांच में दो महीने से बातचीत के अश्लील चैट मिले हैं। इनके जरिए वीडियो को बेचा गया है। वीडियो क्लियर हो इसके लिए उसे जिप फाइल में भेजते थे, जिसका एक सिक्योरिटी नंबर भी दिया जाता है। अब पुलिस एक-एक कदम जांच को आगे बढ़ा रही है।
दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा लखनऊ में एक शिकायत के बाद हुई है। एक युवक के पिता ने गोपनीय पत्र भेजकर शिकायत की थी, इसके बाद ही पूरे प्रकरण की जांच शुरू हुई। इसमें ज्यादातर एकाउंट को चौरीचौरा का किशोर इस समय हैंडल कर रहा था। इस वजह से सबसे पहले साइबर पुलिस ने उसे पकड़ा है और मामले का पर्दाफाश तो कर लिया, लेकिन अभी असल सौदागर तक पहुंचने की कोशिश जारी है। जांच में पता चला है कि अश्लील चैटिंग ग्रुप में लिंक के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो बेचे गए हैं। फिर उसके एवज में क्यूआर कोड से रुपये मंगाए गए हैं। किसने वीडियो को खरीदा है और कितने का भुगतान किया है, इसके प्रमाण पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
..........
यह है मामला
गोरखपुर की चौरीचौरा तहसील के फुटहवा इनार क्षेत्र के रहने वाले 11वीं के छात्र ने पूरे देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के करीब चार हजार वीडियो बेचे हैं। लखनऊ से मिली गोपनीय सूचना के बाद आरोपित किशोर पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया। पकड़े गए 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस को टेलीग्राम पर दोस्त बने राज नाम के एक युवक के बारे में बताया है, जिससे उसे पोर्न वीडियो मिलते थे। उसने 30 प्रतिशत कमीशन पर वीडियो सोशल मीडिया ग्रुपों पर बेचे हैं। साइबर पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन को जब्त कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।