Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरCyber Fraud Man Duped of 1 Lakh by Impersonating Judge in Shahpur

खुद को जज बताकर साइबर ठग ने एक लाख रुपये हड़पे, केस

पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद।पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एक शख्स को साइबर ठग ने जज बताकर फोन किया और एक लाख रुपये अपने खाते में ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 21 Nov 2024 06:23 PM
share Share

पादरी बाजार, हिंदुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एक शख्स को साइबर ठग ने खुद को जज बताते हुए फोन किया और एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बुधवार को शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर निवासी गिरिजेश सिंह ने साइबर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 13 अगस्त की शाम एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन रिसीव करते ही उधर से कहा गया कि आपके रिश्तेदार जज साहब बोल रहे हैं। एक लाख रुपये की जरूरत है, तुरंत पैसा भेज दीजिए। गिरिजेश साइबर ठग के झांसे में आ गए और बताए गए खाता नंबर में दो बार में 1 लाख रुपये भेज दिए। कुछ दिन बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद साइबर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें