Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरcustomers protested in front of chit fund company factory in gorakhpur

चिटफंड कम्‍पनी से भुगतान नहीं मिलने पर ग्राहकों ने किया प्रदर्शन, थाने में दी तहरीर 

जमा पैसे का भुगतान न करने पर नाराज लोगों ने गुरुवार को एक चिटफंड कम्पनी की घघसरा स्थित कैरी बैग की फैक्ट्री पर प्रदर्शन किया। ग्राहकों ने पैसा भुगतान करने तथा कर्मचारियों ने तीन साल का वेतन देने की...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Fri, 11 Sep 2020 03:23 PM
share Share

जमा पैसे का भुगतान न करने पर नाराज लोगों ने गुरुवार को एक चिटफंड कम्पनी की घघसरा स्थित कैरी बैग की फैक्ट्री पर प्रदर्शन किया। ग्राहकों ने पैसा भुगतान करने तथा कर्मचारियों ने तीन साल का वेतन देने की मांग की है। शुक्रवार को पीड़ितों ने थाने में तहरीर देने और जिला प्रशासन से गुहार लगाने की तैयारी की है।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कम्पनी के असिस्टेंट जोनल चीफ सुभाष कुमार ने बताया कम्पनी ने कर्मचारियों का 2017 से ही वेतन का भुगतान नहीं किया है। कम्पनी ने अपने सारे कार्यालय बन्द कर दिए हैं। एजेन्ट जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कम्पनी ने कमीशन पर एजेन्ट बनाकर हम लोगों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये जमा करवाए। जब उन रुपयों की भुगतान करने की बारी आई तो कम्पनी ने अपना कार्यकाल बन्द करा दिया। कम्पनी के एमडी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा खरीदी गई जमीन को बेचकर ग्राहकों का भुगतान किया जाएगा। लेकिन अब पता चल रहा है कि कम्पनी ने सहजनवा क्षेत्र की सारी जमीन बेच दी और अभी तक किसी भी ग्राहक का भुगतान नहीं किया गया। 

एजेंटों ने आरोप लगाया कि कम्पनी ने जो चेक काटकर दिया था वह भी बाउंस हो गया। कर्मचारियों व एजेंटों ने कम्पनी की फैक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए पैसा भुगतान की मांग की। भुगतान न होने पर फैक्ट्री में तालाबंदी की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालो में माया राम यादव, शारदा देवी, महेश मौर्य, शेषनाथ, दिलीप कुमार सिंह, गनेश कुमार, अजय लक्ष्मी देवी, विष्णु साहनी, उषा देवी सहित अन्य कम्पनी के कर्मचारी, एजेन्ट और ग्राहक शामिल रहे। लोगों ने बताया कि वर्ष 2015 में कंपनी का कार्यालय खुला 2016 तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन 2017 से कम्पनी ने वेतन देना बंद किया। वर्ष 2018 से कम्पनी का कार्यालय बंद हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें