विद्यालय के वार्षिकोत्सव में दिखा बच्चों का हुनर
Gorakhpur News - महर्षि दयानंद सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हे मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अदिति, समृद्धि, अन्तिमा,...

पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। महर्षि दयानंद सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के नन्हे मुन्नों ने शनिवार को मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। विधायक महेंद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अदिति , समृद्धि,अन्तिमा,दीपिका,वैष्णवी,पीहू,तान्या, अर्पिता जान्हवी आदि ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्मंत्री राधेश्याम सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष संजय मद्धेशिया, ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, पूर्व प्रमुख आनन्द शाही , सीए श्रवण जायसवाल, मोहन लाल गुप्त, प्रदीप जायसवाल, डा. अभय श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह, रमाशंकर गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।