अपकंट्री, क्रॉसिंग के अंदर थी सैकड़ों भीड़, गुजर गई ट्रेन, जांच शुरू
रेल प्रशासन ने शुरू कराई जांच चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा पर शुक्रवार की रात में बड़ी चूक सामने आई है।
चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा पर शुक्रवार की रात में एक बड़ी चूक सामने आई । चौरीचौरा में बंद क्रासिंग के अंदर सैकड़ों की संख्या में लोग फंस गए और ट्रेन गुजर गई। लोगों का कहना है कि ट्रेन गुजरने के दौरान अगर भगदड़ मचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ व इंटलीजेंस विभाग चूक को लेकर जानकारी जुटा रहा है। चौरीचौरा में दुर्गा पूजा व मेला देखने के लिए क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी थी। मुंडेरा बाजार व चौरीचौरा में जबरदस्त भीड़ थी। सैकड़ों की संख्या में लोग भोपा बाज़ार से मुंडेरा बाज़ार जा रहे थे। बड़ी संख्या में लोग रेल क्रासिंग 147 बी के अंदर थे। इसी बीच गेटमैन ट्रेन को पास कराने के लिए क्रासिंग बंद करने लगा। गेटमैन ने बताया भी कि ट्रेन आ रही है, लेकिन इतनी भीड़ थी कि सभी लोग वहीं रूक गए। जहां पर भीड़ थी, वह डाउन लाइन का ट्रैक था। भीड़ के बीच से ही एक ट्रैक से ट्रेन गुजर गई। लोगों का कहना है कि दूसरे ट्रैक पर कोई ट्रेन आई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
चौरीचौरा में उमड़ी भारी भीड़
चौरीचौरा। चौरीचौरा में दुर्गा पूजा मेला में इस वर्ष भारी भीड़ उमड़ी। रेल लाइन के किनारे से लेकर मुंडेरा बाजार कस्बा में लोग ठसाठस भर गए थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि दुर्गा पूजा में पुलिस फ़ोर्स की कमी थी। स्थिति अनियंत्रित होने लगी था। लेकिन, धीरे-धीरे खुद लोग हटने लगे थे और हादसा होने से बच गया।
तकनीकी खराबी से आधा घंटे खड़ी रही इंटरसिटी ट्रेन
मोतीराम अड्डा,हिन्दुस्तान संवाद। कुसम्ही रेलवे स्टेशन पर शनिवार को छपरा से नौतनवां जाने वाली 15105 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 9:35 पर जैसे ही कुसम्ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची, इंजन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इसके कारण 30 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। गार्ड व ड्राइवर के काफी मशक्कत के बाद चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान यात्री स्टेशन पर उतर गए और स्टेशन मास्टर से ट्रेन के रुकने का कारण पूछने लगे। आधा घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।