देवरिया जेल में बंद बदमाश ने बंदी रक्षक के हत्या की रची साजिश
अतीक प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब देवरिया जेल में एक बंदी रक्षक के हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। जेल में ही बंद एक बदमाश ने ही बंदी रक्षक की हत्या की योजना बनाई थी। उसके इशारे पर...
अतीक प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब देवरिया जेल में एक बंदी रक्षक के हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। जेल में ही बंद एक बदमाश ने ही बंदी रक्षक की हत्या की योजना बनाई थी। उसके इशारे पर वाराणसी से चार बदमाश भी जिले में आए। जेल के आसपास उसकी तलाश भी की, लेकिन संयोग रहा कि बंदीरक्षक से उनका सामना नहीं हो सका।
- खुफिया विंग की सूचना के बाद हरकत में आए अफसर
- वाराणसी रहने वाला है बदमाश, एक साल से जिला जेल में हैं बंद
- पिछले दिनों मोबाइल चलाते हुए बंदी रक्षक ने पकड़ा था, कोतवाली में दर्ज है केस
खुफिया इकाई की इस सूचना के बाद जेल और पुलिस अफसरों के होश उड़ गए हैं। मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसपी एन कोलांची ने शुक्रवार को जेल अधीक्षक से बात कर आवश्यम निर्देश दिया।
वाराणसी जिले का एक बदमाश हत्या के आरोप में जिला कारागार में एक वर्ष पूर्व से बंद है। वह जेल में मनमानी करता है। इस पर एक बंदी रक्षक ने उसकी मनमानी की शिकायत आलाधिकारियों से किया था। कुछ महीने पूर्व जेल की तलाशी के दौरान उसके पास से उस बंदी रक्षक ने स्मार्टफोन बरामद किया था। इस मामले में जेल प्रशासन ने बदमाश के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इससे नाराज बदमाश ने बंदी रक्षक के हत्या की साजिश रच डाली।
उसने जेल पहुंचे अपने मुलाकातियों के जरिए वाराणसी के रहने वाले अपने साथियों से संपर्क कर बंदी रक्षक की हत्या की योजना बनाई। सूत्रों की मानें तो बुधवार और गुरुवार को दो बाइक से चार बदमाश बंदी रक्षक को ढूढ़ते हुए जेल के आसपास मंडराते रहे। शुक्रवार को खुफिया विभाग के जरिए इसकी जानकारी एसपी एन.कोलांची को हुई। एसपी ने तत्काल जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय से बात कर जरूरी निर्देश दिए।
एसपी ने संबंधित बदमाश के मोबाइल चलाने, केस दर्ज होने के बारे में भी उनसे जानकारी ली। उन्होंने बंदी रकक्ष को अलर्ट करने और बदमाश को जेल बदलने के लिए तत्काल पत्र लिखने का निर्देश भी जेल अधीक्षक को दिया।
जेल में बंद वाराणसी जिले के एक बदमाश की ओर से एक बंदी रक्षक की हत्या की साजिश रचे जाने की जानकारी मिली है। जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया गया है। बदमाश के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
एन.कोलांची, एसपी देवरिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।