मछुआरों को मार-पीट कर पैसा छीनने में तीन पर केस
कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र में करमैनीघाट मछली बाजार से मछली बेचकर घर जा रहे मछुआरों को मारने पीटने
कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र में करमैनीघाट से मछली बेचकर घर जा रहे मछुआरों को मारने-पीटने और रकम छीनने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कैंपियरगंज क्षेत्र के मूसावर निवासी राजकुमार ने बताया कि सरूआताल से मछलियां खरीद कर करमैनीघाट पर लगने वाले मछली बाजार में बेचता हूं। गांव के दिनेश, श्यामसुंदर भी मछली बेचने का कार्य करते हैं। मछली बाजार भैंसला गांव के सोनू उर्फ कृष्ण मुरारी पाण्डेय वगैरह की जमीन में लगती है। उसी कारण आए दिन सोनू पाण्डेय, उनके भाई कमलेश व कमलेश के लड़के दीपक बिना पैसे के मछली ले लेते हैं, साथ ही तहबाजारी भी वसूलते हैं। 30 जून को सोनू पाण्डेय मछली जबरजस्ती लेकर जाने लगे। जब पैसे मांगे तो गाली देने लगे और जान माल की धमकी देते हुए चले गए।
रात में मैं, दिनेश, श्यामसुंदर घर जाने लगे तो सोनू पाण्डेय, कमलेश, दीपक व अमन ने हम लोगों को घेर लिया तथा गाली देते हुए मारे पीटे और मछली बिक्री के रुपये ले लिए। इसके बाद महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने के सिसवा राजा निवासी अमन से तहरीर दिलवाकर कैंपियरगंज थाने में केस दर्ज करा दिया। जबकि मेरी शिकायत पर कैंपियरगंज थाने में केस दर्ज नहीं किया गया। एसएसपी के यहां शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर कोर्ट ने कैंपियरगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर कैंपियरगंज पुलिस आरोपी भैंसला निवासी सोनू पाण्डेय, कमलेश, दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।