एंटीजन से होगी कोरोना जांच फिर होगी नसबंदी
कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुए नसबंदी फिर से शुरू कर दिया गया है। बीते 21 सिंतबर से शुरू हुए इस सेवा में 89 महिलाओं की नसबंदी हुई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं...
कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुए नसबंदी फिर से शुरू कर दिया गया है। बीते 21 सिंतबर से शुरू हुए इस सेवा में 89 महिलाओं की नसबंदी हुई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं की कोरोना जांच एंटीजन किट से की जा रही है। इसके उनकी नसबंदी की जा रही है।
एसीएमओ डॉ. नंद कुमार ने बताया कि निर्धारित सेवा दिवस (एफडीएस) की अब तक 89 महिलाओं की नसबंदी हो चुकी है। सीएचसी पिपराइच और जननी सूर्या क्लिनिक में प्रतिदिन मिनी लैप विधि और पुरुष नसबंदी, जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन महिला एवं पुरुष नसबंदी और प्रकाश सर्जिकल हॉस्पिटल में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है।
यहां भी करा सकते हैं नसबंदी
डॉ. नंद कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को खजनी, पिपरौली, बांसगांव, उरुवा, बेलघाट, 25 सितंबर को सरदारनगर, ब्रह्मपुर, खोराबार, 28 सितंबर को गगहा, चरगांवा, 29 सितंबर को बड़हलगंज, पिपराइच और 30 सितंबर को महिला अस्पताल में एफडीएस का आयोजन होगा। सीएमओ ने बताया कि विश्व गर्भ निरोधक दिवस के दौरान सीएचसी, पीएचसी, एएनएम सब सेंटर्स और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्री उपलब्धता कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।