कोरोना संक्रमण ने लटका दिए आम जन के सभी काम
खोराबार के रहने वाले सुनील गुप्ता बीते एक सप्ताह से लगातार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके पक्ष में हुई रजिस्ट्री का नामांतरण नहीं हो पा रहा है। सुनील इसके लिए लगातार एक सप्ताह से सदर तहसील आ...
खोराबार के रहने वाले सुनील गुप्ता बीते एक सप्ताह से लगातार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके पक्ष में हुई रजिस्ट्री का नामांतरण नहीं हो पा रहा है। सुनील इसके लिए लगातार एक सप्ताह से सदर तहसील आ रहे हैं। सुनील की तरह पिपराइच के बुधी लाल नकल निकलवाने के लिए बीते पांच दिन से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रोजाना उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।
कोरोना की वजह से लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में आमजन के काम लटके हुए हैं। वित्तीय सेवाएं छोड़ दें तो लगभग सभी काम ठप हैं। सदर तहसील की बात करें तो यहां दो महीने से काम प्रभावित है जबकि कलेक्ट्रेट में भी आवश्यक कार्यों को छोड़ बाकी काम प्रभावित चल रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये कि लगभग सभी सरकारी विभागों में रोजाना एक से दो कर्मी संक्रमित हो रहे हैं जिससे पूरा दफ्तर ही बंद हो जा रहा है। ऐसे में जो काम जहां है वहीं पेंडिंग हो जा रहा है। इसके साथ ही शासन से विकास कार्यों समेत अन्य कार्यों के लिए पहले जहां रोजाना 50 से 55 चिठ्ठियां आती थीं वहीं अब वह घटकर 20 से 25 हो गई हैं।
लगातार बंद चल रहे राजस्व कोर्ट
कलेक्ट्रेट और तहसील के सभी राजस्व कोर्ट बीते पांच महीने से ठप चल रहे हैं। पक्षकार अक्सर ही अपने मुकदमे की स्थिति जानने आते हैं लेकिन कोर्ट बंद देख निराश होकर लौट जाते हैं।
बोले डीएम
सभी जरूरी काम हो रहे हैं। रोजाना कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, इससे काम प्रभावित जरूर हो रहा है, लेकिन कोशिश यही है किसी को असुविधा न हो। इस संकट की घड़ी में आमजन से भी सहयोग की अपील है।
के. विजयेन्द्र पाण्डियन, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।