कोरोना धमाका, एक साल के मासूम समेत 24 संक्रमित
Gorakhpur News - जिले में कोरोना के मामलों में उछाल आ गया है। सोमवार को एक साल के मासूम व तीन महिलाओं समेत 24 लोगों में जानलेवा वायरस कोरोना की तस्दीक हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की सेंचुरी...
जिले में कोरोना के मामलों में उछाल आ गया है। सोमवार को एक साल के मासूम व तीन महिलाओं समेत 24 लोगों में जानलेवा वायरस कोरोना की तस्दीक हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की सेंचुरी हो गई। जिले में अब तक 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को संक्रमितों में बड़हलगंज के 12, बेलघाट के चार, पिपराइच के तीन, सहजनवा के दो के साथ ही गोला, चरगांवा व खजनी के एक-एक मामले सामने आए हैं।
बड़हलगंज के चैनपुरा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नौ मामले सामने आए हैं। दो दिन पहले इस गांव के एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई। इस गांव के एक साल के मासूम में कोरोना की तस्दीक हुई। मासूम की मां भी कोरोना की चपेट में है। गांव में 10 साल का बच्चा भी संक्रमित हुआ है। बड़हलगंज के बेलसड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय महिला और भीटी दूबे निवासी 31 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई।
सहजनवा के चौथरवा गांव के 15 वर्षीय किशोर और 28 वर्षीय युवक संक्रमित हुए हैं। बेलघाट के सुखौर बुजुर्ग के एक 48 वर्षीय पुरुष और 45 वर्षीय महिला में संक्रमण की तस्दीक हुई है। बेलघाट के बरपुरवा काजी के 62 वर्षीय बुजुर्ग और कुरी बाजार के 58 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना वायरस मिला है। पिपराइच के खजवा निवासी 38 वर्षीय युवक दिल्ली से 20 मई को आया था। अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन था। पिपराइच के ही मथनिया जनेबी गांव निवासी 26 वर्षीय युवक मुम्बई से 24 मई को आया था। तबीयत खराब होने पर दोनों को गीडा स्थित डेंटल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया। खजनी के सहरती निबहिया गांव निवासी 32 वर्षीय युवक मुम्बई से 19 मई को आया था, तबीयत खराब होने पर 26 मई को इसे डेंटल कॉलेज लाया गया।
भटहट के सेवई टोला डुमरी नंबर एक निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति 17 मई को चेन्नई से आया था। 26 मई को डेंटल कॉलेज में भर्ती किया गया। इन सभी को रेलवे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जंगल धूसड़ के महुअवा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति 18 मई को मुम्बई से आए थे, तबीयत खराब होने पर 27 को इन्हें चरगांवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां से 28 को जिला अस्पताल रेफर किए गए थे। वहीं इनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
72 लोगों का चल रहा है इलाज
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मुम्बई से लौटे हैं। इसके अलावा दिल्ली व चेन्नई से एक-एक युवक लौटे हैं। सभी संक्रमितों के गांव सील कर दिए गए हैं। उनके संपर्क वालों की पहचान की जा रही है। सैनेटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है। इनमें से सात की मौत हो चुकी है। अब तक 25 ठीक होकर घर जा चुके हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज और रेलवे अस्पताल में 72 का इलाज चल रहा है।
कोरोना मीटर
अब तक संक्रमित-- 104
आज संक्रमित-- 24
अब तक मौत-- 07
आज मौत-- 00
डिस्चार्ज-- 25
इलाजरत-- 72
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।