किशोरी को जबरन मोबाइल देने से मना करने पर सिर फोड़ा
पिपराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक किशोरी से जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने पर युवक संदीप का सिर फोड़ दिया गया। इसके बाद आरोपित विक्की और उसके साथियों ने फिर से मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर...
पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव के टोला अजमतपुर बंगला में स्थापित मूर्ति विसर्जन के दौरान ही विवाद हो गया। आरोप है कि डीजे पर डांस कर रही एक किशोरी को युवक जबरन मोबाइल देकर बात करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर गांव के संदीप नाम के युवक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद फिर आरोपित अपने घरवालों के साथ भी आकर मारपीट की। पुलिस आरोपित विक्की पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अजमतपुर बंगला टोला में स्थापित मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर गांव की महिलाएं व लड़कियां डांस कर रही थीं। इस दौरान ननिहाल में रह रहे विक्की साहनी नामक युवक डांस में शामिल लड़की को जबरदस्ती मोबाइल देकर बात करने का दबाव बनाने लगा। युवक के इस हरकत का लड़की ने विरोध किया। इस दौरान गांव के संदीप ने भी युवक को समझाया कि वह ऐसा न करें, जिससे नाराज होकर विक्की साहनी ने संदीप के सिर पर डंडे से वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद फिर विक्की साहनी मामा के घर जाकर शिकायत की और लकड़ू, नाटे, विशाल, गोलू, कुन्नू तथा राकेश साहनी आदि एकजुट होकर दोबारा मारपीट किए। पुलिस ने रविवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।