मीटर रीडर को दिए 36 हजार, नहीं दी बिजली बिल की रसीद
Gorakhpur News - भटहट में एक उपभोक्ता ने मीटर रीडर पर आरोप लगाया है कि उसने 36 हजार रुपये लिए थे, लेकिन न तो बिल का सेटेलमेंट हुआ और न ही पैसे वापस किए गए। बाद में उपभोक्ता को एक लाख 12 हजार रुपये का बिल मिला। उसने...
भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल का सेटेलमेंट कराने के लिए एक उपभोक्ता ने मीटर रीडर पर आरोप लगाया है कि उसने 36 हजार रुपये दिया था। कुछ दिन बाद कर्मचारी उसका कनेक्शन काट कर मीटर भी उठा ले गया। लेकिन, रसीद नहीं दी। दिसम्बर में उपभोक्ता को एक लाख 12 हजार रुपये का बिल मिला तो उसके होश उड़ गए। उपभोक्ता ने पुलिस सहित बिजली निगम से शिकायत की है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी फिरोज खान ने पिपराइच पुलिस को तहरीर और बिजली निगम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि फैय्याज अहमद के नाम से एक कनेक्शन है। अगस्त 2021 में कनेक्शन पर 70 हजार रुपये बिजली बिल का बकाया है। जमा करने के लिए 36 हजार रुपये एक मीटर रीडर सेटेलमेंट कराने के नाम पर ले लिया। लेकिन, न तो बिल का सेटेलमेंट हो पाया और न ही उसने रुपये वापस किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद मीटर रीडर कनेक्शन कटने की बात करते हुए मीटर उठा ले गया। रसीद देने के लिए हीलाहवाली करने लगा। आरोप है कि 31 दिसम्बर 2024 को उसके घर बिजली कर्मचारी पहुंचे और एक लाख 12 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया होने की जानकारी दी। इसके बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए। मामले में पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।