Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरConstruction of Welfare Mandaps in Gorakhpur CM Yogi Adityanath to Inaugurate Soon

मुख्यमंत्री के हाथों छह और कल्याण मण्डपम का तोहफा दिलाने की तैयारी

गोरखपुर में सूर्यकुण्ड धाम नगर और खोराबार में दो कल्याण मंडप का निर्माण पूरा हो गया है। नगर निगम ने छह और स्थानों पर कल्याण मंडप बनाने के लिए जमीन चिन्हित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन मंडपों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 25 Nov 2024 04:45 PM
share Share

सचित्र-अच्छी खबर -दो वार्डो सूरजकुण्ड धाम नगर और खोराबार में कल्याण मण्डपम बन कर तैयार

-नगर निगम ने छह कल्याण मण्डपम के लिए जमीन चिन्हित की, जल्द बनेगा प्रस्ताव

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल से पहले सूर्यकुण्ड धाम नगर और खोराबार विद्युत सब स्टेशन के पास निर्माणाधीन कल्याण मण्डपम की सौगात गोरक्षनगरीवासियों को दे सकते हैं। उधर नगर निगम ने छह और स्थानों पर कल्याण मण्डपम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिलने के उपरांत प्रस्ताव बना कर शासन में भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंद परिवारों को वैवाहिक संस्कार, अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए कल्याण मण्डपम की परिकल्पना की थी। उनकी परिकल्पना को जमीन पर उतारते हुए नगर निगम ने 15वां वित्त आयोग से 01.91 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड संख्या 58 सुरजकुंडधाम नगर के निरंकारी भवन के निकट कल्याण मण्डपम का निर्माण शुरू किया जो अंतिम दौर में है। उधर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 04.70 करोड़ रुपये से खोराबार विद्युत सब स्टेशन के पास कल्याण मण्डपम का निर्माण शुरू किया। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएण्डडीएस) ने कल्याण मंडपम का निर्माण तकरीबन पूरा कर दिया है। उम्मीद है कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन दोनों कल्याण मण्डपम का लोकार्पण हो जाए।

इन छह और स्थानों पर कल्याण मण्डपम के लिए जमीन चिन्हित

इसके अतिरिक्त नगर निगम अधिकारियों ने वार्ड संख्या 22 जंगल तुलसीराम पश्चिमी बिछिया में गाटा संख्या 89 में 0.142 हेक्टेयर 40 गुणा 28 वर्ग मीटर जमीन और वार्ड संख्या 05 बाबा गंभीरनाथ नगर मानबेला में गाटा संख्या 315 मि, 316 और 631 के रकबा 0.465 हेक्टेयर में 51 गुणा 32 वर्गमीटर में जमीन पर कल्याण मंडपम बनाने की योजना प्रस्तावित है। अब अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने नगर आयुक्त के निर्देश पर वार्ड संख्या 80 राप्तीनगर के मौजा बशारतपुर में आजारी नम्बर 470/1 में रकबा 0.224 हेक्टेयर जमीन, वार्ड संख्या 09 नकहा के मौजा जंगल नकहा नम्बर 02 में अजारी नम्बर 356 में रकबा 0.231 हेक्टेयर और वार्ड संख्या 13 संझाई के मौजा जंगल बहादुर अली में अजारी नम्बर 1162 में 0.194 हेक्टेयर क्षेत्रफल की जमीन कल्याण मण्डप निर्माण के लिए उपयुक्त पाया है। स्वयं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वार्ड संख्या 03 रानीडीहा में कल्याण मंडपम के लिए जमीन चिन्हित कर जमीन तक जाने के रास्तों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

जल्द शासन में भेजा जाएगा प्रस्ताव

यूं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा मुताबिक नगर निगम सभी 80 वार्डो में कल्याण मण्डपम का निर्माण करेगा। फिलहाल 02 वार्डो में कल्याण मण्डपम के लोकार्पण की तैयारी के साथ नगर निगम 06 और कल्याण मण्डपम के लिए जमीन चिन्हित किया है। जल्द ही कल्याण मण्डपम के निर्माण के लिए शासन में स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसके बाद कल्याण मण्डपम के निर्माण का शिलान्यास होगा। कल्याण मण्डपम के लिए धनराशि 15वां वित्त, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना या सीएम विधायक की निधि से भी जुटाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें