एमएमएमयूटी: दिसंबर तक तैयार हो जाएगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा प्रेक्षागृह
Gorakhpur News - गोरखपुर, हिटी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बन रहा पूर्वांचल का सबसे बड़ा

गोरखपुर, हिटी। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बन रहा पूर्वांचल का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम इसी वर्ष तैयार हो जाएगा। शासन ने इसका कार्य पूर्ण कराने के लिए पुन: 4.5 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को दिसम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है। कुल 2000 क्षमता वाले इस ऑडिटोरियम का शिलान्यास तत्कालीन कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने जुलाई 2015 में किया था। वर्ष 2018 तक कार्य करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 10 साल में भी यह तैयार नहीं हो सका। कॉलेज से विश्वविद्यालय बनने के बाद वर्ष 2015 में एमएमएमयूटी में 2000 क्षमता का ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा तत्कालीन प्रदेश सरकार ने की थी।
कुलपति आवास के पीछे के हिस्से को इसके लिए चिह्नित किया गया था। यूपी सिडको ने जुलाई 2015 में ही कार्य शुरू कर दिया था। ऑडिटोरयम में एक साथ 2000 लोग बैठ सकेंगे, इसे लेकर हर जगह उत्साह था। लेकिन यह उत्साह तब ठंडा पड़ गया, जब कार्य प्रभावित होने लगे। कार्यदायी संस्था आगे के कार्य कराने के लिए पैसे मांगती रही और प्रशासन हो चुके कार्य का हिसाब। ऑडिटोरियम की बिल्डिंग खड़ी हो गई लेकिन अंदर फिनिशिंग का कार्य नहीं हो सका। पिछले करीब दो वर्षों से इसका कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा था। साढ़े चार करोड़ रुपये से होंगे ये कार्य फायर स्प्रिंकल सिस्टम, स्टेज, विद्युतीकरण, फॉल सीलिंग, सेंट्रलाइज्ड एसी, फिनिशिंग, लाइट एंड साउंड, बाउंड्री वॉल, पेंटिंग, एल्यूमीनियम वर्क, दो लिफ्ट, खड़ंजा और पार्किंग एरिया आदि के कार्य किए जाएंगे। शासन से 4.5 करोड़ रुपये अवमुक्त होने के बाद कार्य शुरू हो गया है। 10 वर्षों में ढाई गुना बढ़ी लागत शुरुआत में ऑडिटोरियम के लिए 917.16 लाख रुपये की सबसे कम बोली लगाकर यूपी सिडको ने यह टेंडर अपने नाम किया था। अगस्त 2018 में इसकी पुनरीक्षित लागत बढ़कर 1488.27 लाख रुपये हो गई। इसके अलावा फर्निचर के लिए 130 लाख रुपये अतिरिक्त धन की स्वीकृति भी शासन से मिल गई। उसके बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका। अब इसकी पुनरीक्षित लागत 2376.41 लाख रुपये (जीएसटी सहित) हो गई है। इसमें से करीब साढ़े 19 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुका है। फर्निचर के लिए मिलने वाला 130 लाख रुपये इससे अलग है। दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य: मनोज कुमार यूपी सिडको के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि शासन से धन अवमुक्त होने के बाद कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनरीक्षित लागत 23.76 करोड़ रुपये है। शासन से अब तक करीब साढ़े 19 करोड़ रुपये जारी हो गया है। बोले कुलपति एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी ने कहा कि यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा। शासन से पुन: 4.5 करोड़ रुपये जारी हुआ है। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने कार्य शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।