कार्यकर्ताओं से ही मजबूत होती है पार्टी: राजेश
Gorakhpur News - गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें हुईं, जहां जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कार्यकर्ताओं की अहमियत बताई। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचाना और मजबूत करना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता संगठन और जिला पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लाकवार बैठकों के क्रम में शनिवार को कौड़ीराम ब्लाक के मलांव कस्बे में और गगहा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। कार्यकर्ताओं की मजबूती के बिना कोई भी पार्टी या संगठन मजबूत नहीं हो सकता।
राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कोई भी लड़ाई बिना मजबूत संगठन और कार्यकर्ताओं के नहीं लड़ी जा सकती है। इसलिए हम सभी का पहला काम संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचाना और मजबूत करना है। यह हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी से पार्टी का काम करने कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी और उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों बैठकों में कार्यकर्ताओं से 28 अप्रैल को बस्ती में होने वाले संविधान बचाओ रैली में बड़ी तादात में शामिल होने की अपील की गई।
इस दौरान वरिष्ठ नेता जय नारायण शुक्ल, देवेन्द्र राय, कौड़ीराम ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष गोपाल पांडेय, हरसेवक त्रिपाठी, गगहा के पूर्व अध्यक्ष जीत बंधन प्रसाद, योगेन्द्र नायक, ज्ञान पांडेय, विजय राव, राम बहादुर राय, संदीप गोरखपुरी, उत्कर्ष पांडेय, सत्येंद्र निषाद, आचार्य शंकर प्रसाद, डॉ. विधान राव, जितेन्द्र राव, प्रेम चन्द्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।