संभल हिंसा के विरोध में मौन धरने पर बैठे कांग्रेसी, सुप्रीम कोर्ट से दखल की अपील
गोरखपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने संभल जिले में हुई हिंसा के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस ने राज्य...
सचित्र एक घंटा तक महात्मा गांधी प्रतिमा तले रखा मौन व्रत, मृतकों की आत्मा की शांति की अपील की
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
संभल जिले में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों संग टाउन हाल महात्मा गांधी प्रतिमा के नीचे बैठ कर मौन प्रदर्शन किया, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर मौन धरने पर बैठे। संभल हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए हैं। कांग्रेस मौत का कारण पुलिस फायरिंग बता रही है।
कांग्रेस ने मामले में राज्य सरकार पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि संभल विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना जिसकी सीधी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। प्रदेश सचिव दिलीप निषाद ने कहा कि भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील किया कि इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करे। उन्होंने शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। कहा कि हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफरत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शबिहा शब्दपोश, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा, तैकीर आलम, जिला महासचिव अनुराग पाण्डेय, पंकज पासवान, जिला सचिव विजय राय, संगठित कामगार के प्रदेश सचिव राजकुमार यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव देवेंद्र निषाद धनुष, दिनेश मौर्या समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।