जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी
Gorakhpur News - कांग्रेस महात्मा गांधी और डॉ भीमराव आंबेडकर के सम्मान में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान शुरू कर रही है। यह अभियान 8 मार्च को गोरखपुर और बस्ती मंडल में प्रारंभ होगा, जिसमें चौपालों का आयोजन किया...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के सम्मान में राष्ट्रव्यापी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान संचालित कर रही है। गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल में इस अभियान की शुरुआत 8 मार्च को होगी। अभियान के तहत दोनों मण्डलों के हर जनपद में चौपाल लगाई जाएगी। महात्मा गांधी व आंबेडकर की महिमा का गुणगाान किया जाएगा। गुरुवार को चारु चंद्रपुरी, दलित जोड़ो अभियान समिति के केंद्रीय कार्यालय पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष मनीष गौतम के नेतृत्व में तैयारी बैठक हुई। इस बैठक में कार्यक्रम सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। कांग्रेस नेत्री डॉ सुरहिता करीम ने कहा कि बाराबंकी सांसद एवं कांग्रेस अनुसूचित विभाग अध्यक्ष तनुज पुनिया 08 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 8 मार्च को उनके गोरखपुर आगमन पर नौसढ़ चौराहे पर युवक कांग्रेस के साथियों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।
सांसद तनुज पुनिया अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो रामनरेश चौधरी एवं अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रिका भारती मौजूद रहेंगे। उसके बाद टाउनहाल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पीसीसी सदस्य राजेंद्र यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद मारवाड़ इंटर कालेज के सामने हैप्पी मैरिज हॉल में जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम का आगाज करेंगे।
यहीं पर कांग्रेस अनुसूचित विभाग की गोरखपुर एवं बस्ती मंडल कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक भी होगी। बैठक में विजय कुमार राव, स्नेहलता गौतम, महेंद्र मोहन गुड्डू तिवारी, सुनील देवी, निर्मल वर्मा, डॉ विजाहत करीम, एडवोकेट चंद्रिका भारती, ई अभिजीत पाठक, सीपी राय, सोनू पासवान, विक्रमादित्य, अनिल सोनकर, राकेश यादव, जयनारायण यादव समेत उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।