लोगों की जान बचाने को विदेश से मंगा रहे कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बड़हलगंज इलाके में कोरोना से हो रही मौतों के बीच ऑक्सीजन...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
बड़हलगंज इलाके में कोरोना से हो रही मौतों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए व्यवसायी भाइयों ने विदेश से सांसें खरीदने का इंतजाम शुरू कर दिया है। उन्होंने 50 ऑक्सजीन कंसंट्रेटर और इतने ही वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है। बेल्जियम से इसे मंगाया जा रहा है। 15 मई तक इसके आने की उम्मीद है। यही नहीं दोनों भाइयों ने पिछले दिनों ऑक्सीजन युक्त दो एंबुलेंस भी भेजी है। एंबुलेंस को बभनौली गांव से संचालित किया जा रहा है। संचालन के लिए बाकायदा कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
बड़हलगंज के रहने वाले सूरज पाण्डेय और विनय पाण्डेय का दिल्ली में कारोबार है। पिछले दिनों बड़हलगंज इलाके में कोविड से हो रही मौत और आक्सीजन की परेशानी को देखते हुए दोनों भाइयों ने पहले इलाके के दो हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाने की तैयारी की। नोएडा की एक कम्पनी से प्लांट लगाने की बात की तो कम्पनी ने पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेने की बात कही। सूरज ने इसके लिए डीएम को पत्र लिखा। प्रशासन के स्तर से अनुमति की प्रक्रिया चल रही थी कि कम्पनी ने बताया कि प्लांट लगाने में तीन से चार महीने लगेंगे। इसके बाद दोनों भाइयों ने प्लान बदल दिया।
तीन से चार महीने बाद सांसों का जुगाड़ करने में काफी देर होने पर उन्होंने तत्काल लोगों को राहत देने वाली व्यवस्था पर काम शुरू किया तो पता चला कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काफी मददगार हो सकता है। देश में तत्काल उपलब्धता में दिक्कत पर उन्होंने बेल्जियम की एक कम्पनी को 150 ऑक्सजीन कंसंट्रेटर का आर्डर दिया है। इसके साथ ही 50 वेंटिलेटर की भी व्यवस्था करा रहे हैं। सूरज पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी का ऑर्डर दिया जा चुका है। उसके शनिवार तक पहुंचने की उम्मीद है। 16 मई तक बड़हलगंज की जनता के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
यह इस तरह काम करता है
ऑक्सजीन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को एक साथ इकट्ठा करता है। पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन गैस होती है। दूसरी गैस बाकी 1 फीसदी हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस हवा को अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है, नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है।
अलग-अलग क्षमता के कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग क्षमता के होते हैं। छोटे पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में एक या दो लीटर ऑक्सीजन मुहैया करा सकते हैं। जबकि बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखते हैं। इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन 95 फीसदी तक शुद्ध होती है। लेकिन अधिकतम रेट से सप्लाई करने पर शुद्धता में कुछ कमी आ सकती है। कंसंट्रेटर में ऑक्सीजन सप्लाई को नियंत्रित करने के लिए प्रेशर वॉल्व लगे होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।