Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCollaboration in Science Essential for Research Says Siddharth University VC

विज्ञान की विभिन्न शाखाओं का समन्वय अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कविता शाह ने विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के समन्वय को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपनी अकादमिक यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 5 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कविता शाह ने गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में आयोजित एक इन्टरैक्टिव सत्र में कहा कि विज्ञान की विभिन्न शाखाओं का समन्वय वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने उदाहरण के रूप में अपनी अकादमिक यात्रा का उल्लेख किया, जिसमें बायोकेमिस्ट्री, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता रही। प्रो शाह ने विद्यार्थियों को हमेशा सीखते रहने की आदत डालने और विभिन्न विज्ञान विधाओं में गहरी समझ विकसित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें