सीएम योगी ने किया केमील्युमिनेसेंस मशीन का उद्घाटन, BRD में अब प्लाज्मा दान के साथ ही हो सकेगी एंटीबॉडी की जांच
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में अब प्लाज्मा दान करने के साथ ही एंटीबॉडी जांच किया जा सकेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में बीआरडी मेडिकल कालेज में स्थापित हुए एफेरेसिस और...
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में अब प्लाज्मा दान करने के साथ ही एंटीबॉडी जांच किया जा सकेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में बीआरडी मेडिकल कालेज में स्थापित हुए एफेरेसिस और एंटीबॉडी की जांच करने वाली केमील्युमिनेसेंस मशीन का उद्घाटन किया।
...राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एफेरेसिस फैसिलिटी एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में एफेरेसिस फैसिलिटी एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी का लोकार्पण किया गया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2020
जिले में संक्रमण से उबर चुके लोग अभी तक कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फातिमा में जाकर प्लाज्मा दान करते थे। इसके पूर्व उनकी एंटीबॉडी की एलाइजा जांच होती थी। फिलहाल अभी एफेरेसिस मशीन से किसी का प्लाज्मा नहीं लिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को इसकी सौगात दी। बुधवार को कंपनी के इंजीनियर आएंगे। उनकी उपस्थिति में प्लाज्मा निकाला जाएगा। इसके लिए दानदाताओं को बुलाया गया है। बीआरडी में एफेरेसिस मशीन इंस्टाल हो चुकी है। लाइसेंस मिल चुका है। इसी के साथ केमील्यूमिनेसेंस भी स्थापित हो गई है। अब कोविड के साथ ही डेंगू एवं अन्य वायरस जनित रोगों की जांच हो सकेगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नेहरू अस्पताल डॉ. गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, पैथोलाजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शैला मित्रा व रक्त कोष प्रभारी डॉ. राजेश कुमार राय उपस्थित थे।
एलाइजा और केमील्युमिनेसेंस में अंतर
एलाइजा जांच में तीन से चार घंटे का समय लगता था। बीआरडी में सेमीओटोमेटेड मशीन थी। इसलिए मानवीय भूल की आशंका बनी रहती थी। इसमें सीरम डालने के बाद लगातार एक लैब टेक्नीशियन को निगरानी करनी पड़ती थी। केमील्युमिनेसेंस मशीन में सीरम डालने के बाद आधा घंटे से कम समय में एंटीबॉडी का सटीक निष्कर्ष सामने आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।