सीएम ने सुनी फरियाद, तय की निस्तारण की मियाद
Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंदिर परिसर में 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। फरियाद सुनने के साथ ही सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि तय समय-सीमा में मामलों का निस्तारण करें और फरियादियों को फीडबैक भी दें। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से कहा कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की विशेष प्राथमिकता है। पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं।
जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।