Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCM Yogi Adityanath Addresses Public Concerns on Land Mafia and Healthcare

इलाज में न हो लापरवाही, भू माफिया पर कसें नकेल : सीएम

Gorakhpur News - गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह जनता दर्शन में अफसरों

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 15 Jan 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह जनता दर्शन में अफसरों से कहा कि भू-माफियाओं पर नकेल कसें। किसी भी सूरत में इनपर नरमी न बरतें। इसके साथ ही उन्होंने इलाज के लिए आए फरियादियों को सुनते हुए कहा कि किसी के भी इलाज में लापरवाही न हो। आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने और वंचित पात्रों के कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश भी दिए।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री 200 से अधिक लोगों के पास खुद गए और उनकी समस्याएं सुनीं। समरस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15 दिन के अंदर समाधान कराएं साथ ही फरियादियों को फोन कर उनका फीडबैक भी लें। जनता दर्शन में इस बार सबसे अधिक शिकायतें जमीन के कब्जे को लेकर थी।

आवास की फरियाद लेकर आए जरूरतमंदों को सुन सीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत मकान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होना चाहिए। महिलाओं और बच्चों से बातचीत के दौरान सीएम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट गिफ्ट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें