Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरClass 8th student kidnapped in Deoria 5 lakh ransom asked

देवरिया में कक्षा आठ के छात्र का अपहरण, पांच लाख रुपए मांगी फिरौती 

देवरिया में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर एसएमएस करके पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी...

हिन्दुस्तान टीम  देवरियाWed, 20 March 2019 07:38 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्र के ही मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर एसएमएस करके पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 

भलुअनी के रहने वाले तारकेश्वर प्रजापति कस्बे में चाय-समोसा व किराना की दुकान चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा अभिषेक (17) देवरिया के सोंदा स्थित एडीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। मंगलवार की सुबह आठ बजे वह घर से स्कूल के लिए निकला। करीब नौ बजे उसने अपने मोबाइल से पिता तारकेश्वर को फोन करके बताया कि उसे तीन चार लड़के एक पोखरे के पास मारपीट रहे हैं। परिजनों के अनुसार वह काफी घबराया हुआ लग रहा था। इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। 

परिजन उसके द्वारा बताए गई जगह पर पहुंच कर काफी खोजे परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने भलुअनी थाने में तहरीर दी। देर रात को अभिषेक के मोबाइल से तारकेश्वर के नंबर पर मैसेज आया। इसमें पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। परिजनों ने रात में ही फिरौती मांगे जाने की जानकारी थाने पर दी। इसके बाद से पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। एसपी किरीट राठौड़ ने कहाकि मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें