Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरChild illness and poverty broke courage mother become murderer in Kushinagar

यूपी: बच्‍चे की बीमारी और गरीबी, हौसला टूटा तो हत्‍यारिन बन गई मां

कुशीनगर से अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने लखनऊ आई एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे को केजीएमयू की चौथी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी। मासूम जन्म से बीमार था जिससे परेशान हो गयी थी। चौक पुलिस ने...

वरिष्‍ठ संवाददाता कुशीनगर Tue, 23 July 2019 04:07 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर से अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने लखनऊ आई एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे को केजीएमयू की चौथी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी। मासूम जन्म से बीमार था जिससे परेशान हो गयी थी। चौक पुलिस ने मासूम की हत्यारन माँ को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार कसियां कुशीनगर निवासी राजन सिंह की पत्नी शांति देवी ने बीते 23 अप्रैल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जन्म दिया था। जन्म से ही नावजात के लीवर में दिक्कत व पीलिया की शिकायत थी। गोरखपुर में काफी ईलाज हुआ लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इसके चलते राजन उसे लखनऊ के केजीएमयू ले आया। बीते 26 मई से मासूम का ईलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था। महीनों से लगातार ईलाज जारी रहने के बावजूद बच्चे की हालत में कोई सुधार नही हो रहा था। बकौल राजन अक्सर ही बच्चे की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती थी। 

ऊपर से केजीएमयू द्वारा लगातार ज्यादा से ज्यादा दवाएं बाहर से लाने को कह दिया जाता था। मजदूरी करने वाले राजन के लिए यह भारी समस्या होती जा रही थी। शांति यह स्थिति देखकर डिप्रेशन में आ जा रही थी और आखिर उसके हौसले ने दम तोड़ दिया। जब उसका पति राजन व देवर अस्पताल के बाहर सोए थे तब उसने चौथी मंजिल पर जाकर मासूम को वहां से फेंक दिया जिससे मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपित कलयुगी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी से हुआ हत्यारिन मां का खुलासा
हत्यारिन शांति देवी ने पहले तो बच्चे के अस्पताल से खो जाने की कहानी बनाई। उसने बेड से मासूम के गायब हो जाने की कहानी बनाई। लेकिन जब उसका शव बरामद हुआ तो पुलिस ने अपने तरीके से पड़ताल शुरू की। अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की गई जिसमें माँ की करतूत उजागर हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें