चौरीचौरा एसडीएम समेत 184 संक्रमित, पांच की मौत
Gorakhpur News - कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 200 के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को 184 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में चौरी-चौरा एसडीएम...
कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 200 के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को 184 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में चौरी-चौरा एसडीएम समेत एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और एक पांच साल का मासूम शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 16989 पहुंच गया है। इनमें 15088 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 1623 हैं। इस दौरान पांच मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद मौतों का ग्राफ 278 हो गई है।
एसडीएम चौरी-चौरा ने तबीयत खराब होने पर एहतियात के तौर पर कोरोना जांच कराई। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। इनके अलावा रेलवे अस्पताल सहित रेलवे बिछिया कॉलोनी, झरना टोला के कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा निजी अस्पताल के एक डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं। वही, सिघंरिया में एक ही परिवार के दो लोग, बिछिया कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग, राजेंद्र नगर में एक ही परिवार के तीन लोग, नंदनगर में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। राप्ती नगर में मां और एक पांच साल का बेटा भी संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में मिले 97 नए मरीज
शहर की बात करें तो 97 नए मरीज मिले हैं। इनमें कैंट थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 30 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा गोरखनाथ 11, कोतवाली आठ, शाहपुर 28, रामगढ़ताल आठ, गुलरिया पांच, राजघाट तीन, चिलुआताल तीन और तिवारीपुर में एक मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 68 नए मरीज मिले हैं। इनमें बेलघाट, कैंपियरगंज, पाली, में एक-एक, बांसगांव, ब्रह्मपुर, गगहा, भटहट में दो-दो, चरगांवा 12, खजनी सात, खोराबार 14, पिपराइच पांच, पिपरौली 10, सजहनवां चार और उरुवा में पांच मरीज मिले हैं। इनके अलावा 19 मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
पांच संक्रमितों की मौत
पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें चार जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक देवरिया के निवासी हैं। जिले के खजनी थाना क्षेत्र के डांगीपार निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत बृहस्पतिवार की देर रात बीआरडी में हुई है। चिलुआताल थाना क्षेत्र के भंडारो निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बृहस्पतिवार की देर रात हुई है। गुलरिया थाना क्षेत्र के भमौर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शुक्रवार की सुबह हुई है। पीपीगंज के आजाद नगर निवासरी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शुक्रवार की सुबह हुई है। देवरिया के रामपुर गनेरिया निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शुक्रवार की सुबह हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।