Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsChauri Chaura Student s Train Accident Police Investigation Ongoing Amid Allegations

पुलिस का दावा, छात्रा को नहीं दिया गया था धक्का

Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के करमहा ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर मरने वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 1 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के करमहा ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन से कटकर मरने वाली छात्रा की मौत को लेकर पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का मानना है कि धक्का देने की बात गलत है। उधर पुलिस का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि, मंगलवार शाम तक तहरीर नहीं पड़ी थी। उधर, परिवारीजनों ने मंगलवार को राजघाट में राप्ती नदी के तट पर छात्रा का अन्तिम संस्कार किया।

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते समय करमहा ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन से कट गई थी। घटना के वक्त उसके पिता कुछ दूरी पर मौजूद थे। पिता का आरोप है कि दो शोहदे उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे, उन्होंने ही उसे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया है। दूसरी तरफ पुलिस की जांच में पता चला कि छात्रा को धक्का नहीं दिया गया था। पुलिस रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर, जिस युवक की बाइक बरामद हुई है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने हर पहलू की गहराई से जांच शुरू कर दी है। उधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवारीजनों ने राजघाट पर राप्ती नदी के किनारे छात्रा के शव का अन्तिम संस्कार किया। पिता ने मुखाग्नि दी।

ओवरब्रिज के नीचे अकेले गई थी छात्रा!

पुलिस की जांच में पता चला है कि ओवरब्रिज के नीचे छात्रा अकेले गई थी। जिन दो छात्राओं के उसके साथ होने की बात कही जा रही थी, वह दोनो उसके साथ ऑटो से ओवरब्रिज तक आई थी। घटना की शिकार बनी छात्रा ओवरब्रिज के पास उतर गई थी। दोनों छात्राएं ऑटो से फुटहवाइनार चली गईं। छात्रा को भी अपने घर जाने के लिए फुटहवाइनार तक जाना था। अब सवाल यह है कि वह अकेले क्यों गई। हालांकि इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे दो-तीन छात्राएं थीं। यह अब पुलिस के जांच का विषय है।

बरामद बाइक, घर वाले फरार

छात्रा की मौत की घटना में बरामद बाइक की जांच में चौरीचौरा के आरा मशीन मालिक का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो बाइक मालिक व उनका पुत्र घर छोड़कर गायब हो गए। पुलिस ने सीडीआर के साथ ही उसे पकड़ने के लिए लोकेशन ट्रैक कर रही है।

स्कूल में हुई शोक सभा, पुलिस की मांग

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। छात्रा की मौत को लेकर उसके स्कूल राजकीय बालिका इंटर इंटर कॉलेज में शोकसभा की गई। प्रधानाचार्य व सभी शिक्षिकाओं व स्कूल स्टाफ ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के बाहर इर्द गिर्द सुबह व शाम शोहदों के आने की सूचनाएं मिलती है। एक डेढ़ माह पूर्व में पुलिस को फ़ोन करके स्कूल खुलने व छूटने के समय में पुलिसकर्मियों को भेजने के लिए बोला गया था। एक-दो बार पुलिस आई भी थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि मंगलवार को छात्रा के संबंधित जानकारी के लिए पुलिस आई थी। पूछताछ कर कुछ जानकारी ली। एक कांस्टेबल को स्कूल परिसर के बाहर स्कूल टाइम पर रहने का आश्वासन दिया है। घटना की शिकार बनी छात्रा ने इस साल 11वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। इससे पहले वह झंगहा क्षेत्र के एक राजकीय हाई स्कूल में पढ़ती थी। हाई स्कूल पास होने के बाद यहां पर प्रवेश लिया था।

छात्रा के पिता ने कहा- मौके पर दो नहीं तीन युवक थे

चौरीचौरा। छात्रा के पिता ने मंगलवार को बताया कि मौके पर दो नहीं, तीन युवक थे। उन्होंने कहा कि दो बाइक से तीन युवक आए थे। एक बाइक से युवक भाग गए, जबकि एक बाइक छूट गई। पिता ने कहा कि वह बैंक से पैसा निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। उनकी आंख के सामने ही यह घटना हुई है और उनकी बेटी की जान चली गई। छात्रा के पिता का आरोप है कि घटना में शामिल तीन युवकों में दो‌ फुटहवाइनार व एक युवक चौरीचौरा के लकड़ी कारोबारी का बेटा है। हालांकि उन्होंने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पिता ने बताया कि मंगलवार को बेटी का अन्तिम संस्कार किया है, बुधवार को वह तहरीर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें