Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsChauri Chaura Police Arrests Thief for Home Burglary

घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur News - चौरीचौरा पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने आठ महीने पहले एक घर से 25 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और अन्य सामान चुराया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 26 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने घर में घुसकर चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि आठ माह पूर्व जोधपुर बजहा निवासी प्रमोद कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया था कि रात को घर में सोए थे। इसी दौरान घर में घुसकर 25 हजार रुपये नगदी, सोने की अंगूठी, झुमका सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। फरार आरोपी को उप निरीक्षक राहुल राव, कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव व ओमप्रकाश ने फरार आरोपी जोधपुर बजहा निवासी ख़ुटुर उर्फ विनोद को गिरफ्तार कर उसके पास एक अदद पायल बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें