गौरीबाजार में कमीशनखोरी का खेल, पहली ही बारिश में गिर गया चबूतरा

देवरिया। हिन्दुस्तान टीम निर्माण के नाम पर पैसे की बर्बादी देखनी हो तो गौरीबाजार आइए। यहां कस्बे के शिव मंदिर स्थित पोखरे के सुंदरीकरण के नाम पर बंदरबांट का खेल जारी है। यहां पर बना चबूतरा पहली...

Deoria DeoriaThu, 15 June 2017 06:47 PM
share Share

देवरिया। हिन्दुस्तान टीम
निर्माण के नाम पर पैसे की बर्बादी देखनी हो तो गौरीबाजार आइए। यहां कस्बे के शिव मंदिर स्थित पोखरे के सुंदरीकरण के नाम पर बंदरबांट का खेल जारी है। यहां पर बना चबूतरा पहली बरसात भी नहीं बर्दाश्त कर सका और बुधवार की रात भरभरा कर गिर गया। 


गौरीबाजार कस्बा के शिवमंदिर पोखरे की सुंदरीकरण के लिए नगर पंचायत ने एक करोड़ लागत की कार्य योजना का प्रस्ताव पिछली सपा सरकार में भेजा था। झील,तालाब,पोखरा संरक्षण योजना के तहत तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाना था। तय धनराशि में कटौती कर शासन ने मार्च में 25 लाख रुपए इसके लिए जारी किया।

टेंडर के बाद तालाब के चारो तरफ सीढ़ी व चबूतरा बनाने का काम शुरु हुआ था। बुधवार की देर रात हुई बरसात में यहां पर बना हुआ चबूतरा भरभरा कर गिर गया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के अभियंता ने पूछने पर कहा कि निर्माण कार्य की जांच का आदेश दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें