Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCelebrations in Gorakhpur Amid Operation Sindoor Guidelines

ऑपरेशन सिंदूर के उत्साह के बीच शादियां, मना जश्न

Gorakhpur News - गोरखपुर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षा निर्देशों के कारण सामाजिक आयोजनों का समय रात 8:30 बजे के बाद रखा गया। बारात और जन्मदिन के कार्यक्रमों में देशभक्ति का जश्न मनाया गया। शादी और जन्मदिन के मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 8 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के उत्साह के बीच शादियां, मना जश्न

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर का असर गोरखपुर के सामाजिक आयोजनों पर भी दिखाई दिया। सुरक्षा निर्देशों के चलते शादियों से लेकर जन्मदिन तक के कार्यक्रम रात 8:30 बजे के बाद ही शुरू हुए, लेकिन देशभक्ति और उल्लास का ऐसा संगम हुआ कि ये मौके हमेशा के लिए यादगार बन गए। हांसूपुर मोहल्ले से शिव गुप्ता अपने पुत्र की बारात 8.30 बजे के बाद लेकर निकले। कहा कि छोटे बेटे अतुल गुप्ता का विवाह ऐतिहासिक तिथि पर हो रहा है। जब भारत ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का बदला पाकिस्तान में बम गिरा कर लिया है। ऐसे में मॉकड्रिल के दिशा-निर्देश का अनुपालन किया।

रामलीला मैदान बर्डघाट मैरेज हॉल के लिए बारात रात 8.30 बजे के बाद निकली। वहीं, मैरेज हाल के बाहर की लाइटें भी 7.30 बजे से 8.15 बजे तक बुझा दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए अपने सेना के बहादुर जवानों पर गर्व करने का दिन है। यादगार बन गया बिटिया का पहला जन्मदिन शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित पुष्प वाटिका बैंक्वेट हॉल में जन्मदिन का आयोजन है। पादरी बाजार निवासी संगद निषाद कहते हैं कि बुधवार को बेटी हर्षिता का पहला जन्मदिन है। ब्लैक आउट को देखते हुए कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू किया गया। बेटी के पहले जन्मदिन के दिन ही भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना हमेशा के लिए खास बन गया। जन्मदिन की तिथि भूल जाए तो भी आपरेशन सिंदूर नहीं भूलेगा। माकड्रिल खत्म होने के बाद फूटे पटाखें तारामण्डल एरिया के अनोखी लॉन में संतोष के विवाह के बाद बहूभोज का कार्यक्रम था। मॉकड्रिल को देखते हुए यहां मैरिजहॉल के बाहर की लाइटें बुझा दी गईं। डीजे की आवाज भी काफी कम कर दी गई लेकिन 8.30 बजे के बाद पार्टी परवान चढ़ी। अधिकतर मेहमान भी मॉकड्रिल खत्म होने के बाद पहुंचे। फिर डीजे पर नृत्य और आतिशबाजी का भी सभी ने आनंद उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें