दिव्यांग के अपहरण में उसकी भाभी और रिश्तेदार पर केस
गोरखपुर के खोराबार इलाके के जंगल चंवरी के अयोध्या टोला निवासी दिव्यांग उमेश यादव (40) को कार सवारों द्वारा ले जाए जाने के मामले में पुलिस ने उसकी भाभी और एक रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण...
गोरखपुर के खोराबार इलाके के जंगल चंवरी के अयोध्या टोला निवासी दिव्यांग उमेश यादव (40) को कार सवारों द्वारा ले जाए जाने के मामले में पुलिस ने उसकी भाभी और एक रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण की धारा में केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की शाम ही कार सवार उमेश का अपहरण कर लिए हैं।
भाई अशोक ने थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी और साले पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जंगल चंवरी के अयोध्या टोल निवासी उमेश दोनों पैर से दिव्यांग हैं। उनकी शादी नहीं हुई है। पिता रामानंद का देहांत हो चुका है। वह अपने छोटे भाई अशोक व उसकी पत्नी सुमन व मां के साथ रहते हैं। उमेश शुक्रवार की शाम को घर के बाहर बैठे थे। तभी कार सवार तीन युवक आए और उमेश को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। जानकारी होने पर उमेश के छोटे भाई अशोक थाने पहुंचे और अपनी पत्नी व साले के खिलाफ तहरीर दी थी।
आरोप है कि उनके हिस्से के एक बीघा जमीन के लिए सुमन अक्सर उनके भाई को पीटती थी। इसी के लिए नई बाजार स्थित अपने मायके से भाई को बुलाकर अपहरण करा दिया। पुलिस अशोक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सुमन से पूछताछ के आधार पर दो टीमों को तलाश के लिए लगा दिया गया है। पुलिस ने अशोक की ससुराल से उसके साले को भी हिरासत में लिया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।