Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरCase filed against 42 beneficiaries of PM housing scheme

पीएम आवास योजना के 42 लाभार्थियों के विरुद्ध दर्ज होगा केस

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को छत मुहैया कराने को पीएम आवास योजना चलाई जा रही है।  यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवारों के लिए बनाया गया है जो झुग्गी झोपड़ियों में निवास करते हैं।...

हिन्दुस्तान संवाद भटहट Sat, 24 March 2018 10:07 AM
share Share

केन्द्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को छत मुहैया कराने को पीएम आवास योजना चलाई जा रही है।  यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवारों के लिए बनाया गया है जो झुग्गी झोपड़ियों में निवास करते हैं। भटहट के बीडीओ अमित सिंह ने क्षेत्र के 42 प्रधानमंत्री आवास निर्माण में शिथिलता बरतने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। 
 बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में विकास खण्ड क्षेत्र के 65 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुल 620 लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिसमें 48 लाभार्थियों ने आवास निर्माण कार्य अब तक  पूर्ण नहीं किया है। आवास निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि जाँच के दौरान निर्देश के बाद छह लाभार्थियों ने निर्माण कार्य आरम्भ करा दिया है। जबकि 42 लाभार्थियों के आवास अधूरे पड़े हुए है। 
 बीडीओ ने सम्बंधित ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारीयों, ग्राम प्रधानों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के भीतर आवास निर्माण कार्य नहीं शुरु हुआ तो सम्बंधित  लाभार्थियों के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

 इन लाभार्थियों के विरुद्ध होगा एफआईआर 
 क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजहां में भानमती, भैरवां में मैना, छोटेलाल, भलुहीं में दिलीप, दुलारे, गुड्डी देवी, नीतू, अमिरून निशा, बुढाडीह में गोबिन्द, छितौनी में मीरा, फुलवरियां में ओमप्रकाश, जैनपुर में संजय, सकीना, केतली, जंगल डुमरी नं0 एक में हरिश्चन्द, हीरालाल, बीना, इंद्रदेव, गुलाबी देवी, शवित्री देवी, पूनम, जंगल डुमरी नं0 दो में साजिदा बेगम, मुख़्तार अहमद, करमहा बुजुर्ग में शीला, शकुंतला, सलाम ख़ातून, दुर्गावती, खिरियां में अशोक, लंगड़ी गुलरिहा में बतिशा, मोहिउद्दीनपुर में प्रभावती, सरस्वती, नबीपुर में गीता, संजू, खैरुन्निशा, नियामतपुर में मेवाती, मान्ति, परसौना में धर्मेन्द्र, पिपरी में इमिरती, रामपुरबुज़ुर्ग में हरिबंश, ताज पिपरा में भागीरथी, तरकुलहा में रंगीलाल, टिकरियां में लीलावती, प्रभावती प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी है। इनके विरुद्ध एफआईआर कराने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें