सीएम कोष से मोबिना को कैंसर उपचार के लिए 2 लाख मिले
Gorakhpur News - गोरखपुर की कैंसर पीड़िता मोबिना खातून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली है। यह धनराशि हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल को इलाज के लिए दी गई है, जहां...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रेती चौक आस्करगंज निवासी कैंसर पीड़िता मोबिना खातून को उपचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली है। उपचार के लिए यह धनराशि हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल गीता वाटिका को उपलब्ध करा दी गई है। कैंसर पीड़िता मोबिना खातून का इलाज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल गीता वाटिका गोरखपुर में चल रहा है। उपचार के लिए चिकित्सकों ने चार लाख रुपये की मांग की थी। आर्थिक रुप से कमजोर मोबिना के लिए यह काफी बड़ी रकम थी। वह व्यापारी नेता महेश पोद्दार के जरिए पार्षद ऋषि मोहन वर्मा से मिलीं। पार्षद ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष अनुदान के लिए मोबिना का प्रार्थना पत्र डीएम कृष्णा करुणेश को सौंप कर मदद की मांग की। जांच की औपचारिकताएं पूरी कर सदर तहसील ने शासन को जांच आख्या प्रेषित कर दी। शीघ्र कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 जनवरी को 2 लाख रुपये की अनुदान की धनराशि उपलब्ध करा दी गई। मोबिना एवं उनके परिवारजनों ने मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।