अभियान चला कॉमन सर्विस सेंटर में टीकाकरण के लिए 5000 पंजीकरण किए
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए शनिवार को टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान गोरखपुर समेत सूबे के सभी जिलों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए संचालित किया गया। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क पंजीकरण किया गया।
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चला। गोरखपुर में कुल 340 कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा 5000 से अधिक जनमानस का टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हर दिन ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का पंजीकरण कर उनको लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण के लिए पहले 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों का पंजीकरण किया जा रहा था। अब एक मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का भी टीकाकरण शुरू और पंजीकरण शुरू हो गया है।
18 से 45 साल तक के लिए टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण स्वयं भी ऑनलाइन किया जा सकता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के लिए सीएससी के जरिए निशुल्क पंजीकरण कराया जा रहा है। आधार की प्रतिलिपि के साथ कोई भी व्यक्ति सीएससी के जरिए निशुल्क पंजीकरण करा सकता है।
एक मोबाइल नम्बर से 4 लोगों का पंजीकरण
सीएससी सेंटर पर एक ही मोबाइल नम्बर पर एक परिवार के चार व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक ,एनपीआर स्मार्ट कार्ड या मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है। इनमें से किसी भी एक दस्तावेज होने पर पंजीकरण किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।