Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरBusioness class protest against closer of railway crossing in Deoria

गौरीबाजार रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

देवरिया  के गौरीबाजार में रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में व्यापारी सड़क पर उतर गए। विरोध को दखते हुए प्रशासन बैकफुट पर आ गया। सदर विधायक जन्मेज सिंह से हुई वार्ता...

हिन्‍दुस्‍तान टीम देवरिया Fri, 18 May 2018 04:59 PM
share Share

देवरिया  के गौरीबाजार में रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में व्यापारी सड़क पर उतर गए। विरोध को दखते हुए प्रशासन बैकफुट पर आ गया। सदर विधायक जन्मेज सिंह से हुई वार्ता के बाद क्रासिंग की बंदी पन्द्रह दिन के लिए टाल दी गई।

गौरीबाजार कस्बे के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बन कर तैयार है। रेलवे कस्बा के पूर्वी रेलवे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करना चाहती है। एएसडीएम सदर रामबेलाश,सहायक मंडलीय रेलवे इंजीनियर राजेन्द्र सिंह,उपेन्द्र शाही पुलिस बल के साथ शुक्रवार सुबह पूर्वी रेलवे क्रासिंग को बंद कराने पहुंचे थे। क्रासिंग को बंद किए जाने का विरोध कर रही पब्लिक सुबह से ही ढाले के समीप धरने पर बैठी थी।

क्रासिंग बंद करने पहुंची रेलवे टीम को देखते ही नारेबाजी शुरु कर दी। मौके पर पहुंची जेसीबी को भीड़ ने दूर हटने के लिए मजबूर कर दिया। उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी गणेश साहा,सीओ मौके पर पहुंचे। क्रासिंग को बंद किए जाने को लेकर बढ़ते टकराव को देखते हुए सदर विधायक जन्मेजय सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

पब्लिक के रुख को देखते हुए अधिकारियों से क्रासिंग की बंदी को कुछ समय के लिए टालने को कहा। विधायक की अपील व पब्लिक के भारी विरोध के चलते टीम ने क्रासिंग की बंदी को 31 मई तक के लिए टाल दिया। उधर,व्यापार मंडल ने अन्डरपास बन जाने तक हर हाल में क्रासिंग बंद नही करने का रेलवे टीम के अधिकारियों को पत्रक सौंपा।

धंधा चौपट होने की वजह बता रहे है व्यापारी
क्रासिंग बंद किए जाने का विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना है कि रेलवे लाइन के दोनों तरफ कस्बा की बराबर आबादी बसी है। दोनों तरफ मार्केट है। रेलवे क्रासिंग के सिवाय दोनों तरफ के मुहल्लों में आने-जाने के लिए कोई दूसरा लिंक रोड नही है। 

क्रासिंग बंद हो जाने से कस्बा दो हिस्से में बंट जाएगा। दूर दराज के ग्राहकों का आना बंद हो जाएगा। इससे व्यापार चौपट होने पर व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। क्राइम कन्ट्रोल में भी स्थानीय थाने की पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सत्यम जायसवाल,पूर्व चेयरमैन विजय कुमार सैनी,रविन्द्र जायसवाल,तेज प्रताप जायसवाल,डा.कामेश्वर सिंह ,अध्यक्ष व्यापार मंडल विद्यासागर जायसवाल,मनोज कुमार सिंह,रमेश कुमार गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,नितेश,सीता राम,अरुण,अजय मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें