VIDEO:कुशीनगर के इस बिजनेसमैन की कार के ड्राइवर की मौत के बाद बवाल, सड़क जाम
कुशीनगर के रामकोला कस्बे के एक व्यापारी के कार चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद नाराज परिजनों ने बुधवार की शाम रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने वाहन...
कुशीनगर के रामकोला कस्बे के एक व्यापारी के कार चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद नाराज परिजनों ने बुधवार की शाम रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने वाहन स्वामी व उसके दो पट्टीदारों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिए जाने का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। करीब आधे घंटे तक जाम के दौरान दोनों तरफ से आवागमन ठप रहा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन चालक राजकुमार के शव का रात तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया था।
रामकोला कस्बे के व्यवसाई चंदन केडिया का कार चालक राजकुमार मंगलवार की रात साढ़े सात बजे खेतान चीनी मिल गेट के समीप चार लोगों को ठोकर मार दिया था। उस दौरान पहुंचे व्यवसाई ने ठोकर लगने से घायल लोगों को इलाज के लिए भिजवा दिया। परिजनों का आरोप है कि बेहोशी की हालत में पड़े चालक राजकुमार मौके पर ही छोड़ दिया गया। आधे घंटे तक राजकुमार मौके पर ही पड़ा रहा। रात के करीब 11 बजे चालक को उसके घर छोड़ दिया गया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे। वहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिजन अभी उसे लेकर मेडिकल कालेज जा ही रहे थे कि रास्ते में ही चालक की मौत हो गई।
जाम लगाए चालक के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि बकाए वेतन को लेकर कार मालिक चंदन केडिया, उसके चाचा पारस केडिया, राजेंद्र केडिया ने मंगलवार की रात अपने पेट्रोल पंप पर राजकुमार का गला दबाकर बुरी तरह मारा-पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात 11 बजे उसे घर छोड़ दिया गया। कार रामकोला पुलिस के कब्जे में है।
इससे नाराज परिजन बुधवार को रामकोला-कप्तानगंज मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने व्यवसाई चंदन केडिया, पारस केडिया व राजेंद्र केडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जाम की सूचना पाकर पहुंचे सीओ खड्डा नवीन कुमार नायक, एसओ कप्तानगंज राहुल सिंह, एसओ रामकोला संजय कुमार मिश्र ने परिजनों से वार्ता की और मुकदमा दर्ज कर लिए जाने का हवाला देते हुए जाम को खत्म कराया। परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चालक के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।