Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBus Driver Dies in Accident Police File Case Against Unknown Biker
हादसे में चालक की मौत मामले में केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा क्षेत्र में 5 मार्च को एक बाइक के ठोकर से बस चालक भरत कुमार मिश्रा की मौत हो गई। उनके बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिश्रा चाय पीने के लिए जा रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 8 March 2025 09:34 PM

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर में पांच मार्च को बाइक की चपेट में आने से बस चालक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी टोला भगतान निवासी दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने चौरीचौरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरे पिता भरत कुमार मिश्रा (60) एक स्कूल की बस चलाते थे। वह बंजारी देवी स्थान पर चाय पीने जा रहे थे, तभी बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।