Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBullying Incident at Gorakhpur English Medium School Leads to Serious Injuries

संशोधित :: स्कूल में रैगिंग की शिकायत पर जूनियर को फावड़े से मारा, गंभीर

Gorakhpur News - खोराबार के एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 12वीं के दो छात्रों पर है

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित :: स्कूल में रैगिंग की शिकायत पर जूनियर को फावड़े से मारा, गंभीर

गोरखुपर। वरिष्ठ संवाददाता खोराबार क्षेत्र में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप इंटर के दो छात्रों पर लगा है। जूनियर छात्र के प्रिंसिपल से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट कर मोबाइल और गाड़ी छीन लिए। घायल छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। एयरफोर्स हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर खोराबार थाने में 12वीं के दो छात्रों और उनके परिवार के लोगों पर गैर इरादत हत्या की कोशिश और डकैती का केस दर्ज किया गया है। उधर, आरोपितों ने भी घायल छात्र व उसके परिवारीजनों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित छात्र की बुआ के लड़के सनहा मिर्जापुर बाजार निवासी सूरज कुमार उर्फ गोलू ने खोराबार थाने में तहरीर देकर गुरुवार को केस दर्ज कराया है। सूरज ने पुलिस को बताया कि उसका ममेरा भाई खोराबार इलाके के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। वहां पर 12 वीं में पढ़ने वाले दो छात्र रोज उसे प्रताड़ित करते हैं। उसने घर पर शिकायत की तो परिवार के लोग प्रधानाचार्य से मिले। आरोप लगाया कि सारी बात सुनने के बाद प्रिंसिपल ने परिवार के लोगों को ही डांटकर भगा दिया।

उधर, प्रधानाचार्य से शिकायत की बात सुनकर इंटर के दोनों छात्र नाराज हो गए। 19 फरवरी की रात में करीब 08 बजे उसके साथ उसका ममेरा भाई लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। वहां पर 12वीं के दोनों छात्र आए और बहला फुसलाकर उसके ममेरे भाई को अपने साथ घर ले गए। दोनों ने परिवार व अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारकर उसे घायल कर दिया गया और मोबाइल व बाइक छीन ली। सूरज ने पुलिस को बताया कि कुछ देर इंतजार के बाद खोजते हुए मैं पहुंचा तो मुझे भी मार पीटकर घायल कर दिया।

लड़कों के दो पक्षों का झगड़ा है, इसमे एक पक्ष ने अपनी तहरीर में मारपीट की वजह रैगिंग जरूर डाली है पर अभी तक रैगिंग की बात सामने नहीं आई है। पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, तब थाने स्तर पर समझौता कराया गया था। इसके बाद फिर दोनों पक्ष ने मारपीट कर ली है। इसमे दोनों पक्ष से केस दर्ज किया गया है।

अभिनव त्यागी, एसपी  सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें