Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरBullet riding youth dies due to tractor stall mother-son grave

ट्रैक्टर की ठोकर से बुलेट सवार युवक की मौत, मां-बेटा गंभीर

हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर-भीटी मार्ग पर नगवा मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसके दो बेटे घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में...

हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा Sun, 25 Aug 2019 09:29 PM
share Share
Follow Us on

हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर-भीटी मार्ग पर नगवा मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसके दो बेटे घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां बड़े बेटे राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। 
सहजनवा क्षेत्र के माड़र गांव निवासी श्याम सुंदर की पत्नी अपने 20 वर्षीय बेटे राजकुमार और 12 वर्षीय बेटे विनय के साथ संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के बैडडवा गांव मायके गई थीं। वह शनिवार की रात बुलेट से घर के लिए निकली। गाड़ी बड़ा बेटा राजकुमार चला रहा था। वह अभी हरपुर बुदहट क्षेत्र के हरपुर-भीटी मार्ग पर नगवा मोड़ के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुलेट में ठोकर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। जबकि मां और छोटे बेटे विनय की हालत गंभीर बनी हुई। पुलिस ट्रैक्टर कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले ली है। हरपुर बुदहट थानेदार हेमेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें