विवाहिता ने पति समेत पांच ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
Gorakhpur News - कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद।कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के बजहा गांव की विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने पति,सास, नन
कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के बजहा गांव की विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने पति, सास, ननद व दो देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भरवल गांव निवासी राधेश्याम की पुत्री सरिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी कैंपियरगंज के बजहा गांव निवासी अमरजीत के पुत्र प्रदीप चौहान से 20 मई 2020 को हुई थी। मेरे पिता ने कर्ज लेकर दहेज में एक लाख नगद, सोने का माला, अंगूठी, कपड़ा, बेड, कुर्सी, मेज, बर्तन आदि सामान दिया था। ससुराल में एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि मेरी सास उमा, ससुर अमरजीत, ननद खुशबू, देवर धनी, कमलेश एवं पति प्रदीप दहेज के लिए मुझे ताने मारने लगे। मैंने आहत होकर माता पिता को सूचना दी। मेरे पिता मेरे ससुराल आये तो ये लोग आगबबूला हो गए और बेइज्जत किया तथा मुझे पिता के साथ भेज दिया।
कहा कि अगर दुबारा आना तो दोनों भाइयों के लिए अंगूठी, 50 हजार नगद व भैंस लेकर आना नहीं तो मत आना। चार साल बाद 20 अक्तूबर 2024 को मेरे पिता को फोन कर ससुरालियों ने कहा कि पंचायत कर अपना सामान वापस ले लिजिए और विवाह विच्छेद कर लीजिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।