दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा,केस दर्ज
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भेउसा गांव निवासी हरिश्चंद जायसवाल की बेटी सुनीता की शादी फरव
हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भेउसा गांव निवासी हरिश्चंद जायसवाल की बेटी सुनीता की शादी फरवरी 2024 में हुमायूंपुर मोहल्ले में राहुल जायसवाल के साथ हुई थी। पीड़ित पिता हरिश्चंद जायसवाल ने हरपुर बुदहट थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे और तीन अक्तूबर 2024 को ससुराल से मारपीटकर निकाल दिए। बोले कि अपने पिता से दहेज में 10 लाख रुपये लेकर आओ तब ससुराल में रखेंगे। हरपुर बुदहट पुलिस ने सोमवार को विवाहिता के पति राहुल जायसवाल, सास आशा देवी और ननद प्रियंका निवासी हुमायूंपुर उत्तरी (कटेहरी बाग) गोरखपुर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।