बीआरडी करेगा सर्वर के रखरखाव का टेंडर, शासन ने खड़े किए हाथ
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्वर मेंटिनेन्स, कंप्यूटरों की मरम्मत, लोकल एरिया
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्वर मेंटिनेन्स, कंप्यूटरों की मरम्मत, लोकल एरिया नेटवर्किंग व इंटरनेट के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर जारी करेगा। इसकी शर्ते बेहद जल्द तैयार की जाएगी। आपके चहेते समाचार पत्र हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद कालेज प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। रविवार को इस मामले की सूचना शासन को भेजी गई। वहां से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। प्राचार्य ने बताया कि सोमवार से ही टेंडर की शर्तों का प्रारूप तय करने पर कर्मचारी जुट जाएंगे। अब यह टेंडर शासन की तरफ से नहीं होगा। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सर्वर ठप होने का मामला गर्माता जा रहा है। पिछले 11 दिनों से मेडिकल कॉलेज में सर्वर पूरी तरह ठप है। इंटरनेट खराब है। लोकल एरिया नेटवर्किंग फेल हो गया है। कंप्यूटर काम नहीं कर रहे हैं। तमाम विभागों के बीच इलेक्ट्रानिक संवाद नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कालेज में सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों से जुड़े काउंटर पर हो रही है। ओपीडी पर्चा काउंटर, यूजर चार्ज काउंटर, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच काउंटर के साथ ही मरीजों को भर्ती करने वाले काउंटर पर मैन्युअल काम हो रहा है। यहां पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने मोबाइल का डाटा खर्च कर मरीजों को कंप्यूटर से पर्चा निकाल कर दे रहे हैं।
रविवार को इसको आपके चहेते समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने संजीदगी से उठाया। रविवार को इस समस्या पर मेडिकल कालेज का सर्वर खराब, बंद हो गए कंप्यूटर शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। मामला मीडिया में आने के बाद कालेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पूरे मामले की सूचना रविवार को शासन को दी गई। वहां से कालेज स्तर पर ही टेंडर करने का निर्देश मिल गया।
पांच साल से इंस्परा करती थी मरम्मत
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बीते पांच साल से सर्वर के मरम्मत और रखरखाव का काम निजी कंपनी इंस्परा करती थी। उसके कर्मचारी कालेज में तैनात थे। इस कंपनी से अनुबंध शासन ने किया था। गोरखपुर, कानपुर समेत प्रदेश के 6 मेडिकल कालेज व दो चिकित्सा संस्थानों में नेटवर्किंग, सर्वर मेन्टेनेन्स, इंटरनेट का ठेका इसी कंपनी को मिला था। बीते 30 सितंबर को कंपनी का अनुबंध खत्म हो गया। उसके एक हफ्ता पहले से ही सिस्टम बेपटरी हो गया है। कंपनी के कर्मचारियों ने कॉलेज आना बंद कर दिया है। कंपनी ने खराब स्विच व जंक्शन भी मरम्मत नहीं किए हैं। बताया जाता है कि कॉलेज के 18 जंक्शन खराब है। जिसे कंपनी को मरम्मत कर बदलना था।
वर्जन
शासन से निर्देश मिले हैं कि टेंडर को स्थानीय स्तर पर निकाला जाए। सोमवार से इस पर काम शुरू होगा। टेंडर जारी करने से पूर्व उसकी शर्तें व दर तय होगी। इसके लिए समिति बनेगी। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।
डॉ. राम कुमार जायसवाल, प्राचार्य , बीआरडी मेडिकल कालेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।