Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBRD Medical College Tensions Rise Between Junior Doctors and Patient Relatives Over Treatment Responsibility

बीआरडी में मरीज के तीमारदार और जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद

Gorakhpur News - हिन्दुस्तान संवाद, मेडिकल कॉलेज। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक घायल को लेकर इलाज के लिए आए परिजनों से जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Sep 2024 02:31 AM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक घायल को लेकर इलाज के लिए आए परिजनों से जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने मरीज के तीमारदार से कहा की लिख कर दो की इलाज के दौरान कुछ होगा तो जिम्मेदारी हमारी होगी। इस बात पर तीमारदार जूनियर डॉक्टर से उलझ गए। मामला कहासुनी तक पहुंच गया। तीमारदार ने इलाज में लापरवही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद परिजन मरीज को इलाज के लिए कही और लेकर चले गए। बता दें कि अभी चार दिन पूर्व ही जूनियर डॉक्टरों ने दो मरीजों के तीमारदारों को पीटा था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जूनियर डॉक्टरों को विवाद से बचने की सलाह दी थी। लेकिन, इसके बाद भी जूनियर डॉक्टरों का विवाद मरीजों और तीमारदारों से हो जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें