बीआरडी को 57 डॉक्टरों की है दरकार, साक्षात्कार आज
Gorakhpur News - बीआरडी मेडिकल कालेज मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट पद पर रखे जाएंगे 57 डॉक्टर सबसे
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कॉलेज को 57 रेजिडेंट डॉक्टरों की दरकार है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए सीनियर रेजिडेंट पद पर आवेदन मांगा है। इसमें डॉक्टरों की न्यूनतम तैनाती दो वर्ष के लिए होगी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 12 विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 57 पद रिक्त है। यह सभी क्लीनिकल विभाग है। इन विभागों में रेजिडेंट की संख्या और बढ़ सकती है। कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया है। सबसे अधिक 21 पद एनेस्थीसिया विभाग में है। इसी विभाग पर सबसे ज्यादा सर्जरी कराने की जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा जनरल सर्जरी में सीनियर रेजिडेंट के नौ पद रिक्त है। मेडिसिन में छह और ऑर्थोपेडिक में पांच पद रिक्त हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि गायनी और रेडियो डायग्नोसिस में सीनियर रेजिडेंट के तीन-तीन पद रिक्त है। नाक कान गला रोग, नेत्र रोग, टीबी चेस्ट और चर्म रोग विभाग में दो-दो पद रिक्त है। डेंटल सर्जरी और मानसिक रोग विभाग में एक-एक पद रिक्त हैं।
इन पदों में जनरल कैटेगरी के 19, एससी के 14, ओबीसी के 18 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छह पद आरक्षित किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने बताया कि विभिन्न विषयों में पीजी उत्तीर्ण कर चुके छात्रों का इन पदों पर चयन होगा। खास बात यह है कि मंगलवार को इसमें वॉक इन इंटरव्यू होना है। यह इंटरव्यू प्राचार्य कार्यालय में ही आयोजित होगा। साक्षात्कार के दौरान छात्रों को दस्तावेज लाने होंगे। इसमें जल्द से जल्द रिजल्ट भी निकल जाएगा।
वर्जन
मरीजों के इलाज में सीनियर रेजिडेंट अहम कड़ी होते हैं। इन पदों पर चयन से 12 विभागों में मरीजों के इलाज व जांच की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। ज्यादा संख्या में मरीज भर्ती हो सकते हैं।
डॉ. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कालेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।