Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBRD Medical College Inaugurates New 40-Bed IPD Ward on World Mental Health Day

मानसिक रोग विभाग के 40 बेड की नई आईपीडी शुरू

Gorakhpur News - बीआरडी मेडिकल कॉलेज : मानसिक रोग विभाग की आईपीडी में 20 बेड महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 11 Oct 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on

बीआरडी मेडिकल कॉलेज : गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को 40 बेड के नए आईपीडी वार्ड का प्राचार्य डॉ. रामकुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मानसिक रोग विभाग की आईपीडी में 20 बेड महिला मरीजों के लिए आरक्षित हैं। इससे पहले सुबह सात बजे शहर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली भी निकाली गई।

मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. तापस कुमार आइच ने बताया कि विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर सुबह सात बजे मेडिकल कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें 200 एमबीबीएस छात्र, 100 नर्सिंग छात्र व 50 मानसिक विभाग समेत अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। सुबह 11:30 बजे मानसिक रोग विभाग के नए वार्ड का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि इमरजेंसी और आईपीडी अलग होने से इलाज की सुविधा बढ़ेगी।

प्राचार्य का जन्मदिन मनाया गया

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल के जन्मदिन के मौके पर मानसिक रोग विभाग की नई ओपीडी में केक काटा गया। इस दौरान एसआईसी डॉ. कंचन श्रीवास्तव, डॉ. सुनील आर्या, डॉ. शिल्पा, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, डॉ. गगन, डॉ. अमरेश सिंह, डॉ. रूमा सरकार, डॉ. आमिल हयात खान, डॉ अजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें