Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBRD Medical College Faces Violence Junior Doctors to Receive Counseling Amidst Rising Tensions

विवाद से बेहाल बीआरडी में जूनियर डॉक्टरों की होगी काउंसलिंग

Gorakhpur News - बीआरडी मेडिकल कॉलेज सीनियर देंगे टिप्स, आए दिन मारपीट की घटनाओं से कॉलेज प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 27 Sep 2024 02:32 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीते एक महीने में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मारपीट की चार बड़ी घटनाओं से कॉलेज प्रशासन के माथे पर शिकन आ गया है। आए दिन हो रहे विवाद से कॉलेज की धूमिल हो रही छवि को बचाने के लिए अब जूनियर डॉक्टरों की काउंसलिंग की जाएगी। सीनियर डॉक्टर जूनियरों को विवाद से बचने के टिप्स बताएंगे। इसके लिए क्लीनिकल विभागों के सीनियर डॉक्टरों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा विवाद ट्रामा सेंटर, मेडिसिन, गायनी, पीडिया, ऑर्थोपेडिक और जनरल सर्जरी विभाग में होता है। ये सभी क्लीनिकल विभाग है। यहां जूनियर डॉक्टरों पर काम का बोझ अधिक है। मरीज भी गंभीर हालत में भर्ती रहते हैं। उनके तीमारदार बदहवास और परेशान होते हैं। इस दौरान छोटी सी बात भी बड़ी हो जाती है। प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन विवाद होना चिंताजनक है। डॉक्टर और तीमारदार दोनों को धैर्य रखना पड़ेगा। जूनियर डॉक्टरों को इसकी बकायदें ट्रेनिंग दी जाएगी। वरिष्ठ सीनियर शिक्षक उन्हें धैर्य से विवाद को हैंडल करना सिखाएंगे।

मारपीट के मामलों की जांच करेगी पांच सदस्यीय कमेटी

मंगलवार की रात को बीआरडी मेडिकल कालेज में मारपीट की दो घटनाएं हुईं। दो मरीजों की मौत के बाद ट्रामा सेंटर व मेडिसिन वार्ड में तीमारदारों से जूनियर डॉक्टरों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक तीमारदार की नाक टूट गई। जबकि एक जूनियर डॉक्टर को भी चोटें आईं। मामला मीडिया में आने के बाद कॉलेज प्रशासन हलकान हो गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने जांच के लिए पांच समिति समिति गठित करने का फैसला किया है। इस समिति में एसआईसी व सीएमएस के अलावा विभाग के सीनियर चिकित्सक शामिल है। यह समिति घटना के कारणों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें