Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBoyfriend-girlfriend 39 s family beaten same condition serious

प्रेमी-प्रेमिका के परिवार में मारपीट, एक ही हालत गंभीर

Gorakhpur News - सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका के चक्कर में शनिवार की रात दो पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 May 2021 06:43 PM
share Share
Follow Us on

सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका के चक्कर में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के लोग बुरी तरह घायल हो गए। प्रेमी के भाई को काफी गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए परिवार वाले पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज किया है।

सिकरीगंज के सारी घोंसरी जयपाल पार स्कूल के सामने शनिवार की रात गांव के ही प्रेमी और प्रेमिका को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। एक पक्ष दो लोग कहीं जा रहे थे। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष से अचानक दयाराम गुप्ता उनके लड़के राजू, धनपत, मुनीम गांव के परशुराम यादव, हरेंद्र यादव सहित कुछ अन्य लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों जमकर मारपीट हुई। इसमें प्रेमी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे लखनऊ पीजीआई भेजा गया है। एसओ सिकरीगंज राजाराम द्विवेदी ने बताया कि प्रेमी पक्ष की तहरीर पर एनसीआर दर्ज किया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें