Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBlood Storage Unit to be Established at Campierganj CHC for Easy Access

कैंपियरगंज सीएचसी पर स्थापित होगी ब्लड स्टोरेज यूनिट

Gorakhpur News - कैंपियरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जल्द ही ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित होगी। इससे मरीजों को खून के लिए मुख्यालय तक दौड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी में इलाज कराने वाले लोगों को खून के लिए मुख्यालय तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही आसानी से रक्त मिल जाएगा। इसके लिए कैंपियरगंज सीएचसी में जल्द ही ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित होगी। केंद्र का चयन होने के साथ ही बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने कैंपियरगंज सीएचसी पर एमसीएच विंग में ब्लड स्टोरेज फ्रिज रखने के लिए रूम का मुआयना किया।

उधर, सीएचसी पर ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए जगह का जायजा लेने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार कैंपियरगंज में पहुंचे तो डीआई के आने की खबर फैल गई। मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर की दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए। डीआई एक दो मेडिकल स्टोर पर गए भी। अधीक्षक डा.वीके वर्मा ने बताया कि कैंपियरगंज में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित होने से जरूरतमंदों को काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें